प्यार ने बनाया हत्यारा ! साली के लिए लिखी घरवाली की मौत की स्क्रिप्ट, एक गलती ने पहुंचाया जेल …..


प्यार ने बनाया हत्यारा ! साली के लिए लिखी घरवाली की मौत की स्क्रिप्ट, एक गलती ने पहुंचाया जेल …..
lalluram.com बिजनौर। कत्ल की ये कहानी बिल्कुल दृष्यम फिल्म की तरह है। इस कहानी में 3 किरदार हैं । पति, पत्नी और साली जहां जीजा अपने साली के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि अपने पत्नी की मौत की स्क्रिप्ट लिखकर हत्या कर दी । बखूबी से उसने कत्ल को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश भी की, लेकिन कातिल पति की एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे हुआ साली से इश्क-
7 साल पहले अंकित नाम के युवक की शादी किरन नाम की युवती से हुई थी । लेकिन दोनों का बच्चा नहीं हुआ. जिसकी वजह से उसकी नजदीकियां साली से बढ़ी और इश्क लड़ा बैठा । फिर क्या था उसने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
पत्नी को कैसे सुलाई मौत की नींद-
अंकित अपनी पत्नी किरन को लेने के लिए उसके मायके गया था। इसी दौरान रास्ते में उसने एक पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे पत्नी को खड़ा करके पेट्रोल पंप चला गया। इसी दौरान अंकित का दोस्त कार लेकर आया और किरन को उड़ाकर चला गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अंकित ने मामले की शिकायत पुलिस से की । जिसके बाद किरन के घरवालों को शक हुआ और फिर एसपी से मिलकर हत्या की आंशका जाहिर की । जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो मामला हत्या का निकला। पुलिस ने जांच की तो पाया कि कार से ठोकर मारने वाला कोई और नहीं, बल्कि अंकित का दोस्त ही है।