सुभाष पालेकर कृषि में पालेकर फूड फारेस्ट (पंच स्तरीय माडल)भव्य कार्यक्रम का आयोजन


सुभाष पालेकर कृषि में पालेकर फूड फारेस्ट (पंच स्तरीय माडल)भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दीदारगंज आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित खरसहन खुर्द निवासी महेंद्र सिंह ने सुभाष पालेकर के बताए हुए मार्ग पर चलकर कृषि जगत में अपनी पहचान बनाया
उन्होंने बताया कि एक गाय के गोबर और मूत्र से एक एकड़ की खेती की जा सकती है बृजामृत से की मदद से बीज का संशोधन संभव है जिससे बढ़िया तरीके से बीज का उत्पादन हो सके तथा फसल के
हर और 15 दिन बाद जीवामृत का छिड़काव करें तथा कीट नियंत्रण हेतु
का प्रयोग ऑर्गेनिक तरीके से किया जा सकता है कई राज्यों के किस ने ऑर्गेनिक खेती करने हेतु बढ़-चढ़ कर भाग लिया है
महेंद्र सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ऑर्गेनिक तरीके से खेती करें जिससे स्वस्थ भोजन मिले और बीमारी से छुटकारा सके
उनकी वाणी सुनकर किसने ने खुशी से झूम उठे व कई किसानों ने फैसला लिया कि हम भी पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती करेंगे।