दुनियादेश

अमेरिकी टैरिफ को जस्टिन ट्रूडो ने बताया ‘बड़ी बेवकूफी’, बोले- ‘हत्यारे तानाशाह पुतिन को खुश करना चाहते हैं ट्रंप

US imposed tarrifs : डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. हालांकि, उन्होंने कनाडाई एनर्जी पर इस टैरिफ को 10 प्रतिशत ही रखा है.

Canada PM Justin Trudeau on US Tariffs : कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का प्रधानमंत्री कार्यकाल अब सिर्फ कुछ ही दिनों का रह गया है. इस दौरान उन्होंने मंगलवार (4 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर बयान दिया है. ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को बेवकूफी भरा बताया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के साथ ट्रेड वॉर शुरू कर रूस को खुश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इसके जवाब में कनाडा 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सामान पर जवाबी टैरिफ लगाएगा.”

ट्रूडो ने ट्रंप के फैसले पर जताया गुस्सा

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर गुस्सा जताते हुए कहा, “आज संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने सबसे करीबी पार्टनर, सहयोगी और सबसे करीबी दोस्त कनाडा के खिलाफ ट्रेड वॉर शुरू कर दिया है. वहीं. दूसरी ओर वह रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने की बात कहते हैं, जहां का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक झूठा और हत्यारा तानाशाह है और वह उसे खुश करना चाहते हैं. क्या यह समझदारी की बात है.”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन के तीन सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स पर अतिरिक्त टैक्स की घोषणा की है. जिसका नतीजा यह रहा है कि मैक्सिको, कनाडा और चीन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की घोषणा कर दी, जिससे वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है.

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने आधी रात के बाद मैक्सिको और कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. हालांकि, उन्होंने कनाडाई एनर्जी पर इस टैरिफ को 10 प्रतिशत ही रखा है.

कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाना चाहते हैं ट्रंप’- ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “ट्रंप कनाडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तबाह करना चाहते हैं, क्योंकि इसी तरीके से वह कनाडा को अमेरिका में आसानी से मिला सकते हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं होने वाला है. हम कभी अमेरिका के 51वें राज्य नहीं बनेंगे.”

ट्रूडो ने ट्रंप का नाम लेते हुए कहा, “मैं विशेष तौर पर उस अमेरिकी शख्स, डोनाल्ड से बात करना चाहता हूं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की हर बात पर सहमत होना मेरी आदत नहीं है, लेकिन डोनाल्ड उन्होंने कहा कि भले ही तुम बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हो, लेकिन ये कदम बहुत ही बेवकूफी भरा है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!