थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना केराकत पुलिस द्वारा प्र0नि0 अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 457/24 धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गोविन्द सोनकर उर्फ गोलू पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी शेखजादा थाना केराकत जनपद जौनपुर को दिनांक 18.03.2025 को समय करीब 17.10 बजे रेलवे स्टेशन केराकत के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार हुये अभियुक्त –
1. गोविन्द सोनकर उर्फ गोलू पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी शेखजादा थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 द्वारिका नाथ यादव थाना केराकत जौनपुर ।
2. का0 विपिन जायसवाल थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
3. म0का0 लीलावती देवी थाना केराकत जनपद जौनपुर ।