युवा समिति रानीपुर द्वारा आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह 28 अप्रैल को


युवा समिति रानीपुर द्वारा आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह 28 अप्रैल को
जौनपुर । खुटहन क्षेत्र अंतर्गत युवा समिति रानीपुर द्वारा आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह 28 अप्रैल 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है । ग्राम पोस्ट रानीपुर जौनपुर आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता है । आपको बता दे की हमारे यहां मुख्य अतिथि नदीम जावेद जी पूर्व विधायक सदर जौनपुर डा.अजीत कुमार नईगंज, डा. राजेश यादव ,डा. सुल्तानी यादव , डा. प्रदीप यादव

लीलावती हॉस्पिटल जौनपुर आजाद पाल, ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव, कनक टूडे न्यूज़ संपादक लालमन प्रसाद जी, के मांस न्यूज़ ब्यूरो चीफ हीरामणि गौतम जी, विनय कुमार जी संपादक न्यूज़ के मास , मोनू कुमार ब्यूरो चीफ कनक टूडे न्यूज़ जौनपुर , राम आशीष जी प्रधानाचार्य, अरविंद जी प्रधानाचार्य और पचहटिया विशेश्वरपुर नक्षत्र इंटरप्राइजेज, ग्राम सभा रानीपुर के सभी सदस्य का बहुत बड़ा योगदान एवं सम्मान है। जो बाबा साहब के जयंती पर यह कार्यक्रम रखा गया है। हमारे यहां शाम 6:00 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम को करने के लिए लोकप्रिय गायक सागर जौनपुरिया, मुन्ना मतलबी ,अनिकेत अकेला और मिशन गायिका रंजना उनके साथ और तमाम कलाकार उपस्थित रहेंगे । आप सभी को बता दें यह कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा साहब के ही नाम पर चलेगा हमारे नवयुवक रानीपुर निवासी और सभी मित्रगण का बहुत बड़ा योगदान रहा है।