टॉप न्यूज़

आर . पी . डी . मेमोरियल कान्वेंट स्कूल , फुलेश आजमगढ़ का भव्य उदद्घाटन समारोह सम्पन्न

प्रेमचंद सोनी दीदारगंज आजमगढ़

आर . पी . डी . मेमोरियल कान्वेंट स्कूल , फुलेश आजमगढ़ का भव्य उदद्घाटन समारोह सम्पन्न

 

 

आजमगढ़ । दीदारगंज फुलेश स्थित आर. पी. डी. मेमोरियल कान्वेंट स्कूल का भव्य उद्दघाटन समारोह 14 अप्रैल सोमवार को बड़े धूम – धाम व गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया । शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक क्षण की शोभा बढ़ाई ।

समारोह के मुख्य अतिथि मा. कमलाकांत राजभर (विधायक दीदारगंज ) और विशेष अतिथि संतोष यादव (महाप्रधान), प्रमोद यादव (महाप्रधान) रहें । विद्यालय का विधिवत उड्डघाटन मा. कमलाकांत राजभर (विधायक दीदारगंज ) संचालक श्री लक्ष्मीशंकर यादव , प्रधानाध्यापक श्री हिमांशु , उपप्रधानाध्यापक शैलेश कुमार , व्यवस्थापक श्री अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

प्रधानाध्यापक श्री हिमांशु विद्यालय की शैक्षणिक दृष्टि पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आर. पी. डी. मेमोरियल कान्वेंट स्कूल शिक्षा , नवाचार , और चरित्र निर्माण का आदर्श केन्द्र बनेगा । उन्होने विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति विद्यालय कि प्रतिबद्धता को दोहराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!