टॉप न्यूज़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

शंकर सेंद्र ब्यूरो चीफ रायपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

छत्तीसगढ़ समाचार
कनक टुडे न्यूज़,अमृत संदेश समाचार के पत्रकार व ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 14 अप्रैल 2025 को महान समाज सुधारक एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष के संविधान के शिल्पकार ,स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री , महान विचारक,भारत रत्न, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया.
इस अवसर पर शहर के मध्य स्थित बाबा साहेब की पवित्र मूर्ती पर संघ के समस्त सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर बाबा साहेब के महान् विचारों एवं संदेशों को व्यक्त किया गया तथा उपस्थित विशाल जन समूह को ग्रीष्म पेय पदार्थ के वितरण मे सहयोग किया गया। इस उपलक्ष पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संघ के पत्रकारो ने कहा,साथियों बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो,हम सबके लिए यह तीन मंत्र अमृत तुल्य है।हमारे सभी साथी शिक्षित एवं अनुभवी हैं बस इन्हें समेटकर एकत्रित कर संगठित करने की आवश्यकता है,साथियों संगठन में संगठित परिवार में बहुत शक्ति होती है,आप संगठित परिवार जिस दिन मिलकर संघर्ष करना आरंभ कर देंगे उस दिन से आपको सफलता और उज्जवल भविष्य दिखना आरंभ हो जाएगा।मनुष्य जन्म मिला है जानवरों के भांति क्यों जिए,छोटी सी जीवन है उसे यूं ही व्यर्थ क्यों करें, कुछ ऐसा काम करें जिससे आने वाली पीढियों के लिए वरदान बन जाएं,हम मरने के बाद भी जन-जन के हृदय में अमर हो जाएं।इंसान रूपी जानवर इंसान बहुत हैं,जानवर रूपी इंसान को इंसान बनना है,याद रहे हम पत्रकार हैं, इंसान रूपी जानवरों को सच का आइना दिखाना है।इंसान में इंसानियत लाना है,जागरूकता लाना है, शिक्षित बनाना है,मेरे देश के साथियों को संगठित कर संघर्ष करना सीखना है।पत्रकार साथियों तैयार हो जाओ समय आ गया है,सच का आइना दिखाना है। ऑल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के महिलाओं के अध्यक्ष प्रभा सेंद्रे ,प्रदेश अध्यक्ष रघुराम सिन्दूर व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवराज सेंद्रे,रायपुर जिला विधिक सलाहकार आरती शर्मा एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष मंजू बंजारे सहित आदि सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!