टॉप न्यूज़
एएसचेक,डॉग स्क्वाड, एलआईयू व स्थानीय पुलिस के द्वारा वशिष्ठ आश्रम,लक्ष्मण पहाड़ी, तृतीय मुखारविंद,जलेबी वाली गली एवं बरहा के हनुमान मंदिर, शनि शिला परिक्रमा मार्ग में सघन चेकिंग की गई


एएसचेक,डॉग स्क्वाड, एलआईयू व स्थानीय पुलिस के द्वारा वशिष्ठ आश्रम,लक्ष्मण पहाड़ी, तृतीय मुखारविंद,जलेबी वाली गली एवं बरहा के हनुमान मंदिर, शनि शिला परिक्रमा मार्ग में सघन चेकिंग की गई
आज दिनांक 27.04.2025 को वैशाख मास अमावस्या पर्व के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान महोदय के निर्देशन में एएसचेक,डॉग स्क्वाड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम द्वारा वशिष्ठ आश्रम,लक्ष्मण पहाड़ी तृतीय मुखारविंद,जलेबी वाली गली एवं बरहा के हनुमान मंदिर, शनि शिला परिक्रमा मार्ग की सघन चेकिंग कराई गई किसी भी आपत्तिजनक वस्तुओं की बात प्रकाश में नहीं आई है।