टॉप न्यूज़

जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय की बैठक संपन्न

नसीरुद्दीन वरिष्ठ पत्रकार खेतासराय

जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय की बैठक संपन्न

 

कमेटी के पदाधिकारियोएवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराये जाने पर विचार

 

खेतासराय जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज ,सोंधी के अंतर्गत जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय की एक बैठक दिनांक 28/ 04/ 2025 समय एक बजे दिन में स्थान समिति के उपाध्यक्ष श्री असहद अंसारी खेतासराय के कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री राधेश्याम एडवोकेट शाहगंज अपराध कमेटी के अध्यक्ष ने किया . थाना खेतासराय अपराध कमेटी के सचिव श्री नसीरुद्दीन कमेटी के समक्ष यह प्रस्ताव रखा की कमेटी को जागरूक कियाजाएऔर गांव के छोटे-मोटे विवादों का निपटारा समिति के माध्यम से गांव में ही कर दिया जाए और साथ ही साथ शपथ ग्रहण करने की रूपरेखा भी तैयार की गई समि ति के अध्यक्ष राधेश्याम एडवोकेट ने समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला ,एवं नौ नियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं खेतासराय समिति के अध्यक्ष गजराजबिंद एवं संरक्षक ओम प्रकाश जी सह संरक्षक डॉक्टर लुकमान ने संचालन सफलता पूर्वक किया बैठक में मुख्य आयोजक उपाध्यक्ष अशद अंसारी एवं कोष अध्यक्ष नौशाद अहमद जी रहे बैठक की प्रस्तावना मोहम्मद सरवर एवं रामरतन उप मंत्री ने लिखी एवं संपूर्ण कवरेज को संपादित करने के लिए विजय कुमार आजाद मीडिया प्रभारी एवंक सह मीडिया प्रभारी श्री हकीमुद्दीन खान को धनबाद दिया गया बैठक की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाहगंज शामित के संरक्षक डॉक्टर टीएन तिवारी ने खेतासराय समिति को आभार व्यक्त किया एवं आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!