टॉप न्यूज़
मानीकला पिच रोड से जमदहा पिच रोड तक सड़क की दशा दयनीय ! सड़क हुई गड्ढे में तब्दील


मानीकला पिच रोड से जमदहा पिच रोड तक सड़क की दशा दयनीय ! सड़क हुई गड्ढे में तब्दील
खेतासराय जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज सोंधी के अंतर्गत ग्राम सभा मानीखुर्द में ग्राम मानीकला से जमदहा पिच रोड तक सड़क बिल्कुल खराब हो गई है। जगह जगह गड्ढा हो गया है और सड़क किनारे के चक्दरान सड़क पटरी को काट कर अपनी चक में मिला लिए है। जिसकी बिना पर आवागमन बाधित होती है । और आए दिन सड़क पर एक्सीडेंट हुआ करता है p w d आंख में पट्टी बांध कर मौन धारण किए हुए हैं p w d द्वारा जगह जगह डामर गिट्टी गिराकर खाना पूरी कर दी।गई है परन्तु कार्य सुचार रूप से नहीं कराया गया है जिलाधिकारी महोदय जौनपुर का ध्यान ग्राम सभा मणिकुर्द की ओर अपेक्षित है।