Operation Clean के अन्तर्गत थाना कोतवली कर्वी में खड़े कुल 10 लावारिस/जब्तशुदा जिसमें 09 मोटरसाइकिल 01 बोलेरो गाड़ी की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी


Operation Clean के अन्तर्गत थाना कोतवली कर्वी में खड़े कुल 10 लावारिस/जब्तशुदा जिसमें 09 मोटरसाइकिल 01 बोलेरो गाड़ी की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में थानों पर खड़े वाहनों के निस्तारण के रुप में Operation Clean के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना कोतवली कर्वी में खड़े कुल 10 लावारिस/जब्तशुदा जिसमें 09 मोटरसाइकिल 01 बोलेरो गाड़ी की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी जिसके क्रम में सभी वाहनों का सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट से दिनाँक 01.02.2025 को मुल्यांकन कराया गया। नीलामी की प्रक्रिया के क्रम में श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट कर्वी को रिपोर्ट देकर नीलामी की तिथि निश्चित की गयी और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित कराते हुए प्रचार प्रसार कराया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 26.04.2025 को श्री मंगल यादव नायब तहसीलदार कर्वी की उपस्थिति में नीलामी की कार्यवाही थाना परिसर में शुरू की गयी जिसमें बोली लगाने हेतु उपस्थित 04 व्यक्तियों के सामने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बोली प्रारम्भ की गयी सभी वाहनो की अन्तिम बोली 55000 रु0 बोली गयी जिसे अन्तिम रुप देते हुए कागजात तैयार कर वाहनों को अंतिम बोली दाता को सुपुर्द कर थाना हाजा से रूकसत किया गया, इस प्रकार थाना कोतवाली कर्वी में खडे 10 वाहनों की कार्यवाही पूर्ण की गयी ।