ऑपरेशन बचपन बचाओं आन्दोलन के क्रम में बालश्रम एवं एएचटीयू थाना की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह के सम्बन्ध में मीटिंग कर चौकी सीतापुर क्षेत्र के रामघाट,बेडीपुलिया क्षेत्र में बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु बाल बचाओ पुनर्वास अभियान चालाया गया


ऑपरेशन बचपन बचाओं आन्दोलन के क्रम में बालश्रम एवं एएचटीयू थाना की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह के सम्बन्ध में मीटिंग कर चौकी सीतापुर क्षेत्र के रामघाट,बेडीपुलिया क्षेत्र में बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु बाल बचाओ पुनर्वास अभियान चालाया गया
चित्रकूट. मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन बचपन के क्रम में आज दिनाँक 26.04.2025 बालश्रम अधिकारी कर्वी श्री महेन्द्र शुक्ला,बाल कल्याण अधिकारी श्री शौरभ सिंह तथा थाना उ0नि0 श्री सदानन्द सिंह थाना एचटीयू मय हमराह आरक्षी त्रिभुवन सिंह द्वारा बाल विवाह के सम्बन्ध में मीटिंग कर चौकी सीतापुर क्षेत्र के रामघाट,बेड़ीपुलिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के आस-पास होटलों,दुकानों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में हो रहे बालश्रम की चेकिंग की गयी तथा पम्पलेट्स वितरित कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी गयी। इस दौरान घुमंतू परिवार के लोगों को यह भी हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख ना मंगवाए स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें ।