वैशाख अमावस्या मेला के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया


वैशाख अमावस्या मेला के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
आज दिनांक 27.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा वैशाख अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए बेडी पुलिया, रामघाट,परिक्रमा मार्ग,धार्मिक स्थलों पर लगातार भ्रमणशील होकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित करते हुए की मेला को सकुशल संपन्न करना हम सभी का दायित्व है उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील कि आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा रहेगी जिससे कि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को भी निर्देशित किया कि भीड़ इकट्ठी ना होने पाए उनके गंतव्य तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है कहां की श्रद्धालु जनपद से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री जयकरन सिंह ,क्षेत्राधिकारी यातायात/कार्यालय श्री फहद अली,चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग श्री रमेश सिंह यादव व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।