आपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हुए नायब सूबेदार की मौत ! दीदारगंज के संग्रामपुर के रहने वाले थे प्रेमशंकर यादव


आपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हुए नायब सूबेदार की मौत ! दीदारगंज के संग्रामपुर के रहने वाले थे प्रेमशंकर यादव
आजमगढ़ आपरेशन सिंदूर के दौरान लैंड स्लाइड के चलते घायल हुए नायब सूबेदार की कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वर्तमान समय मे उनकी तैनाती अरुणांचल प्रदेश में टेंगा में थी। आपरेशन सिंदूर के दौरान बॉर्डर पर युद्धाभ्यास के लिए जाते समय लैंड स्लाइड में घायल हो गए थे।
प्रेमशंकर यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी संग्रामपुर थाना दीदारगंज भारतीय सेना के माउंटेन डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट अरुणांचल प्रदेश के टेंगा में तैनात थे। ऑपरेशन सिंदुर को लेकर चल रहे तनाव को देखते हुए भररतीय सेना द्वारा अपनी सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए युद्धा अभ्यास हेतु पूरे कम्पनी को बॉडर पर तैनात करने हेतु भेजा जा रहा था। पूरी सेना पहाड़ी व दुर्गम रास्ते से गुजर रही थी। इस दौरान लैंड सलाइड होने के कारण आगे लीड कर रहे नायब सूबेदार प्रेमशंकर यादव पत्थर टकराने के कारण घायल हो गये थे। जिन्हें भारतीय सेना के विमान से भारतीय सेना के बेस हॉस्पिटल गुवाहाटी ले जाया गया था। जहाँ पर दिनांक 14 मई से 18 मई तक इलाज हुआ। बेहतर इलाज हेतु उन्हें 19 मई को कमांड हॉस्पिटल कोलकाता मे शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान 24 मई को उनकी मौत हो गयी। माता कृष्णावती की पहले ही मौत हो गयी है। वे अपने पीछे पत्नी संगीता और बच्चे आदित्य और अपर्णा को छोड़ गए हैं। चार भाइयों में सबसे बड़े थे। दूसरे नम्बर के भाई गिरजाशंकर यादव सीआईएसएफ में तैनात हैं। वहीं तीसरे भाई उमाशंकर यादव हैं। सबसे छोटे भाई प्रो. विजय शंकर यादव बिहार में प्रोफेसर हैं।
वही चाचा अशोक यादव का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत बार्डर पर गस्त के दौरान नायब सूबेदार की प्रेमशंकर पत्थर से टकराने से मौत हुई है ।