टॉप न्यूज़
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी


अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी
आज दिनाँक-02.05.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज डॉ संजीव गुप्ता द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस0 एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट में अपराध की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। समीक्षा गोष्ठी में महोदय द्वारा वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 में पंजीकृत प्रमुख अपराधों, की गई निरोधात्मक कार्यवाही, आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों में अभियुक्तों को करायी गयी सजा, गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित/मफरूर अभियुक्तों, लम्बित विवेचनाओ, आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत स्थापित कराये गये सीसीटीवी कैमरों, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के पास लम्बित प्रारम्भिक जांचो/विभागीय जांचो की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर शीघ्र समस्त कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्री जयकरन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान श्री अजेय शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय श्री फहद अली उपस्थित रहे।