ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए उ0नि0 स्व0 जितेन्द्र सिंह परिहार के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी भावभीनी अन्तिम विदाई

ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए उ0नि0 स्व0 जितेन्द्र सिंह परिहार के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी भावभीनी अन्तिम विदाई

आज दिनाँक-28.05.2025 को थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत शास्त्री नगर निवासी उ0नि0 स्व0 जितेंद्र सिंह परिहार उम्र 53 वर्ष थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस चौकी बिरधा चौकी इंचार्ज की ड्यूटी के दौरान दिनांक 25.05.2025 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके शव को राजकीय वाहन से उनके आवास एसडीएम कॉलोनी शास्त्री नगर लाया गया जहाँ पर पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र
बांदा श्री राजेश एस0, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल, पुलिस उपाधीक्षक श्री अरविन्द कुमार वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवनारायण, पीआरओ श्री प्रदीप पाल सहित एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण द्वारा शव को पुलिस की गार्द ऑफ आनर देकर शोक सलामी की गई तत्पश्चात श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर कंधा दिया गया ।
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.