टॉप न्यूज़
ग्राम सभा मानीकला में पोस्ट ऑफिस पुनः स्थापित – ग्राम वासियों में दौड़ी खुशी की लहर


ग्राम सभा मानीकला में पोस्ट ऑफिस पुनः स्थापित – ग्राम वासियों में दौड़ी खुशी की लहर
खेतासराय जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज सोंधी के अंतर्गत ग्राम सभा मानीकलां पक्के पोखरे पंचायत भवन में ग्राम वासियों की मेहनत से पोस्ट ऑफिस पुन स्थापित कर दी गई है अगल-बगल के गांव में जनता काफी खुश है । यह भी पता चला है कि उक्त प्रकरण में मानीकला के मुन्ना भाई का बहुत बड़ा योगदान है समस्त ग्राम वासियों का ध्यान अपेक्षित ।