टॉप न्यूज़
गुरैनी बाजार मेन रोड मानी कलां मोड तिराहे पर पुलिस चौकी स्थापित


गुरैनी बाजार मेन रोड मानी कलां मोड तिराहे पर पुलिस चौकी स्थापित
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खेतासराय जौनपुर थाना
खेतासराय अंतर्गत
आज दिनांक 27,5,2025
दिन मंगल वार
गुरैनी बाजार मानी कलां मोड तिराहे पर एक नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है
जिस का उदघाटन क्षेत्रा अधिकारी शाहगंज द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर क्षेत्रा अधिकारी शाहगंज ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस सहायता केंद्र स्थापित हो जाने से जनता को बहुत बड़ी सहूलियत मिलेगी छोटे मोटे झगड़ों का निपटारा आसानी से हो जाएगा जनता को थाना खेतासराय दौड़ना नहीं पड़ेगा इस अवसर पर उप निरक्षक शैलेश सिंह संदीप सिंह शुभम त्यागी न्यायाधीश वर्मा सुरेश सिंह शैलेश यादव शिव गोबिंद त्रिगुण यादव मतलूब नेता रूपेश गुप्ता मोनू गोलू यादव सफर शेख प्रधान हसीब नफीस साहब सिद्दिकी अंकुश सिंह
एवं नसीरुद्दीन (मंत्री ) जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय उपस्थित रहे.