जनता अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें भरी हुंकार ,सोनारों का शोषण उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही ! करेंगे आंदोलन: जनता अधिकार पार्टी….


जनता अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें भरी हुंकार ,सोनारों का शोषण उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही ! करेंगे आंदोलन: जनता अधिकार पार्टी….
गाजीपुर–आज जनता अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजीपुर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया, जिसपर अध्यक्ष ने कहा “प्रदेश में लगातार सोनार समाज सर्राफा व्यापारी के साथ छीनैती, डकैती लूट हत्या हो रही है और सरकार हमारी सुरक्षा पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही सोनार समाज अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा प्रदेश के हर जनपद में हम आंदोलन करने के लिए कमर कस चुके है” यह बातें गाजीपुर में सरजू पार्क कचहरी पर धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए जनता अधिकार पार्टी व सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा और साथ ही कहा कि उठो सोनारों अपने अधिकार के लिए दुकान से बाहर निकलो और सड़क पर आंदोलन करो हमारी हत्या होती है और सरकार कोई अनुदान नहीं देती है ऊपर से पुलिसिया उत्पीड़न हमारा होता है अब अधिकार छीनने का समय आ गया है।
जिसमें प्रमुख रूप से नंदलाल वर्मा जिला अध्यक्ष गाजीपुर प्रवींद वर्मा “प्रधान” ईश्वर दयाल सेठ राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सबका दल सतीश वर्मा शुभम् विश्वकर्मा आकाश साहनी सोनी सेठ अमित शर्मा लव शर्मा संतोष वर्मा रामप्रवेश शर्मा दीपक वर्मा शिवकुमार सेठ संजय विश्वकर्मा सुनील वर्मा विरेश वर्मा नवनीत शर्मा प्यारेलाल वर्मा राजकुमार वर्मा सरवन वर्मा चंदन वर्मा सुरेश प्रजापति राज़ प्रजापति सोहन गौंड सुरज ठठेरा दिलीप सेठ व प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरज सेठ समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।