टॉप न्यूज़
ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी द्वारा रास्ते में मिले मोबाइल,रूपए को उसके स्वामी को सुपुर्द किए गए


ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी द्वारा रास्ते में मिले मोबाइल,रूपए को उसके स्वामी को सुपुर्द किए गए
अपना खोया हुआ मोबाइल व उसमें रखे पैसे पाकर व्यक्ति के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस को कहा धन्यवाद
प्रभारी पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री सत्यपाल सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में गल्ला मण्डी तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षी अजय यादव को रास्ते में एक मोबाइल मिला। मोबाइल को खोलकर देखा गया तो मोबाइल के कवर में 1050/- नगद रुपये थे। खोए हुए मोबाइल के व्यक्ति से सम्पर्क कर किया गया तो व्यक्ति अपना नाम कमलेश पुत्र कल्लू रैकवार निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट बताया। पूंछताछ कर व्यक्ति को मोबाइल मय 1050/- रूपये नगद वापस किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल और उसमें रखे पैस पाकर व्यक्ति के चेहरे पर लौटी मुस्कान ,चित्रकूट पुलिस को कहा धन्यवाद ।