टॉप न्यूज़

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मॉकड्रिल/अभ्यास आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

सतीश कुमार सोनी तहसील ब्यूरो कर्वी चित्रकूट

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मॉकड्रिल/अभ्यास आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी

 

 

भारत सरकार,गृह मंत्रालय,महानिदेशक अग्निशमन सेवा,नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक नई दिल्ली के अनुक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुपालन में आज दिनाँक 06.05.2025 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में मॉकड्रिल/अभ्यास आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गोष्ठी का मकसद आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रभावी कदम उठाने की तैयारी का आकलन करना है । इसमें अलग – अलग स्थानों पर सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया जाता है। ब्लैक आउट के दौरान घर की सभी लाइटों को बंद करवा दिया जाता है। यहां तक कि इन्वर्टर से भी लाइट जलाने की मनाही होती है साथ ही साथ ये भी निर्देश दिये जाते है कि जो लोग बाहर हो, वह अपने अपने घरों में चल जाएं । सायरन की आवाज इतनी तेज होती है कि एक प्रभाग में बजाए जाने पर लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक उसकी आवाज जाती है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्णय लिया गया है कि संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए सभी जिलों में सिविल प्रशासन,पुलिस प्रशासन,अग्निशमन सेवा,आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें।
इस गोष्ठी में उप जिलाधिकारी सदर सुश्री पूजा साहू,क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल,क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान श्री अजेय कुमार शर्मा,क्षेत्राधिकारी फहद अली,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह,वाचक श्री राजीव कुमार सिंह एवं पीआरओ श्री प्रदीप पाल उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!