पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, चार घायल, तीन को जिला अस्पताल किया गया रेफर


पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, चार घायल, तीन को जिला अस्पताल किया गया रेफर
20 से 25 अज्ञात लोगों पर नामजद केस दर्ज
शाहगंज (जौनपुर)।
थाना खेतासराय क्षेत्र के रानीमऊ गांव में बीते सोमवार की शाम एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किया गया। युवक को बचाने आए तीन अन्य पर भी लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रानीमऊ निवासी मो० अहमद पुत्र बेलाल अहमद, जो शाहगंज स्थित आशादीप हॉस्पिटल में काम करता है, ड्यूटी के बाद शाम करीब 7:30 बजे घर लौट रहा था। बद्धोपुर नाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे बद्धोपुर निवासी मो० राशिद पुत्र रफीक और उसके 20–25 साथियों ने उस पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया।
मो० अहमद की सूचना पर मौके पर पहुँचे मो० अकरम पुत्र बेलाल अहमद, अबू कैफ पुत्र अबू वैस और मो० अजीम पुत्र फिरोज ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी गालियाँ देते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा।
घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से मो० अहमद, अबू कैफ और मो० अकरम की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि मो० अजीम का इलाज खेतासराय के अल जफर हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।