सीओ शाहगंज ने मानीकला गांव में पुलिस सहायता केंद्र (पुलिस चौकी )का फीता काट कर किया उद्घाटन


सीओ शाहगंज ने मानीकला गांव में पुलिस सहायता केंद्र (पुलिस चौकी )का फीता काट कर किया उद्घाटन
जौनपुर। थाना खेतासराय अंतर्गत ग्राम मानीकला गांव में दिनांक 30 /4 /2025 दिन बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र ( पुलिस चौकी ) का उदघाटन क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने फीता काट कर किया कार्यक्रम में क्षेत्र अधिकारी शाहगंज सहित थाना खेतासराय की पूरी पुलिस टीम उपस्थित रही क्षेत्र अधिकारी शाहगंज ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानी कला गांव में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने से अगल-बगल के गांव की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी अब जनता को थाना खेतासराय दौड़ना नहीं पड़ेगा सूचनायेअब स्थानीय स्तर पर दर्जकर ली जाएगी और अपराध नियंत्रण में मजबूती आएगी। और थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस का यह कदम ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है यदि अगल-बगल गांव में किसी प्रकार की घटना घटती है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें सूचना मिलते ही पुलिस उसका निस्तारण करेगी उद्घाटन के समय मौके पर प्रधान मोहम्मद अरशद, मतलूब ,विक्की गुप्ता ,डॉक्टर ओम प्रकाश ,अशोक कुमार जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना खेतासराय के सचिव नसीरुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।