थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 01 चोर को चोरी की एक अदद कूलर व 03 अदद सीलिंग फैन मय प्लेट के गिरफ्तार किया


थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 01 चोर को चोरी की एक अदद कूलर व 03 अदद सीलिंग फैन मय प्लेट के गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम व उनकी टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये, 01 चोर को चोरी की एक अदद कूलर व 03 अदद सिलिंग फैन मय प्लेट के साथ गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 15.05.2025 को वादी श्री राममिलन सिंह एडवोकेट पुत्र श्री कृष्ण उर्फ श्रीकेशन निवासी चन्द्रगहना थाना कोत0 कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा न्यायालय परिसर में वादी के चैम्बर से कूलर व सिविल जज एफटीसी के चैम्बर के सामने लगे 03 पंखे व 01 फ्रीजर कम्प्रेसर चोरी कर ले जाना । इस सूचना पर थाना कोतवली कर्वी में मु0अ0सं0 294/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम को निर्देशित किया गया। आज दिनाँक 18.05.2025 को समय करीब 04.00 बजे उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अथक प्रयास करते हुये मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त शुभम रैकवार पुत्र स्व0 भोला रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी कुबेर गंज (पंकज जनरल स्टोर के पीछे) थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को पी0सी0एफ0 गोदाम कोड डी 3903 के सामने पीपल व बरगद के पेड़ के नीचे बने चबुतरे से 20 कदम की दुरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से चोरी का 01 अदद कूलर पंखा व 03 अदद ब्राउन कलर मय प्लेट के सिलिंग फैन बरामद हुआ । मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शुभम रैकवार पुत्र स्व0 भोला रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी कुबेर गंज (पंकज जनरल स्टोर के पीछे) थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
बरामदगीः-
एक अदद कूलर
03 अदद सिलिंग पंखा ब्राउन कलर मय प्लेट
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम थाना कोत0 कर्वी
2.उ0नि0 श्री अनिल कुमार मिश्रा
3.आरक्षी राहुल देव
4.आरक्षी नीतू द्विवेदी