टॉप न्यूज़
ब्यूटी पार्लर संचालिका ब्यूटी पार्लर के सामान सहित हुई फरार


ब्यूटी पार्लर संचालिका ब्यूटी पार्लर के सामान सहित हुई फरार
आजमगढ़ । थाना बरदह अंतर्गत ग्राम खमौली के टिल्लू प्रसाद के साथ सुकुनी कुमारी की शादी पिछले पंद्रह वर्ष पहले झारखंड से हुई थी । जिसको एक बेटा भी है। सुकुनी कुमारी आजमगढ़ के मुफ्तीपुर बाज़ार मे ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती थी । लेकिन किसी के बहकावे मे आकर अपनी दुकान से ब्यूटी पार्लर का सभी सामान के साथ कही फरार हो गयी । ताकि कही दूसरी जगह जाकर यह फिर से दुकान चला सके । अगर किसी सज्जन भाई – बहन को इनके बारे मे पता चले तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करके सूचित करें – 9905894291 , 9005424291 जिससे की एक पिता और एक बच्चे की दुनिया उजड़ने से बच सके ।