दशाश्वमेघ घाट पर दो मिनट का रहा मौन : अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि !


दशाश्वमेघ घाट पर दो मिनट का रहा मौन : अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि !
वाराणसी. अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे (Ahmedabad plane crash incident) में मृतकों को दशाश्वमेघ घाट में गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आरती से पहले श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन भी रखा।
बता दें कि हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। जानकारी के मुताबिक विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था। इससे ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के एक चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि मेरा दफ्तर यहां से 200 मीटर दूर है। जैसे ही मैं दफ्तर से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां अफरा-तफरी मच गई और फिर हमने देखा कि यह हादसा हो गया था। जब मैं मौके पर पहुंचा,तो मैंने देखा कि मलबा यहां-वहां बिखरा हुआ था,आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिरे थे और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हमें हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं।
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate