रास्ते के विवाद में मनबढो ने किया जानलेवा हमला


रास्ते के विवाद में मनबढो ने किया जानलेवा हमला
_पीड़ित का आरोप पुलिस की मिली भगत से हुआ हमला_
वहीं मामले में पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर करेंगा शिकायत
जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईया गांव निवासी बलराम गौतम व उनके बेटों पर गांव के हीं सूरज गौतम पुत्र चंन्द्र भान ने परिवार व संजय एवं विजय 8 ,10 अज्ञात रिश्तेदारों की संख्या के साथ मिलकर बोला हमला किया लहुलुहान वहीं जब पीड़ित इसकी लिखित शिकायती पत्र देने थाने पहुंचा तों थाना अध्यक्ष ने संतोष जनक कार्यवाही न करते हुए घायल बलराम व पुत्र रविन्द्र कों ही थाने में बैठा लिये जाने का व दबाव बनाने का पीड़ित बलराम ने लगाया आरोप जानकारी होने पर पीड़ित का बड़ा बेटा शैलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से लगाईं न्याय की गुहार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कों लिखित शिकायती पत्र देते हुए कहा पुलिस के सह पर हुआ हमला वहीं पड़ोसी ने योजना के तहत दूसरे गांव से अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाकर पिता समेत तीन भाइयों व उनकी पत्नी पर किया जानलेवा हमला। हमले में पीड़ित बलराम के लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कहनें पर खुटहन थाना प्रभारी ने दर्ज किये मुकदमा पीड़ित बलराम ने कहा इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कि जाएगी।
Join BitStarz for top-tier crypto gambling, get up to $500 or 5 BTC + 180 Free Spins, featuring provably fair crypto games. Access via working mirror site.
Your favorite games in one place – 1WIN APK for Android now available for download.