डीएम साहब डाल डाल तो मार्टिनगंज ब्लॉक के वीडियो सेक्रेटरी ग्राम प्रधान पात पात


डीएम साहब डाल डाल तो मार्टिनगंज ब्लॉक के वीडियो सेक्रेटरी ग्राम प्रधान पात पात
आजमगढ़ के मार्टिनगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा लाडपुर बक्सु के अपने आप के दबंग अधिकारी की मिली भगत से हजारों/लाखों रुपए की लूट सामने आई जहां ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मीडिया के सामने बयान में बता दिया कि सैफू के चक से नहर पुल तक कागज में नाली दर्ज है और इस नाली की सफाई लगभग 9 साल पूर्व हुआ है पूर्व प्रधान जितेंद्रप्रसाद के कार्यकाल में लेकिन मामला ऐसा हुआ कि मास्टर रोल के हिसाब से देखा गया कि उस नाली को बाहा दिखा कर सैफू के चक से नहर पुल तक बाहा खुदाई सफाई दिखा करके हजारों रुपए का भुगतान करा लिया गया इस सरकार में जहां भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात होती है जिले के अधिकारी अपने सख्त कार्रवाई करने को तैयार है वही उनके निचले स्तर के अधिकारी खंड विकास अधिकारी सेक्रेटरी मिल करके लाखों लाख रुपए गमन करवा रहे हैं और प्रधान निर्भीक होकर के लाखों रुपए का गमन करने को तैयार है इतना ही नहीं अगर जिला अधिकारी महोदय ईमानदारी से जांच करवा दें तो मार्टिनगंज में ब्लॉक के जितने भी ग्राम सभा में मनरेगा से काम हुआ है 95% फर्जी मास्टर रोल मिलेगा और मनरेगा जे ई,मनरेगा मेट सेक्रेटरी, प्रधान सब 420 के शिकार हो जाएंगे जिला अधिकारी महोदय को अवगत करा कर मामले को संज्ञान लेने की बात कही जा रही है।