ग्राम प्रधान मानी कलां पर उच्च न्यायालय हाईकोट इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा जांच कराए जाने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में पाई गई अनियमताओं के कारण अग्रिम जांच आख्या आने तक प्रधान निलंबित


ग्राम प्रधान मानी कलां पर उच्च न्यायालय हाईकोट इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा जांच कराए जाने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में पाई गई अनियमताओं के कारण अग्रिम जांच आख्या आने तक प्रधान निलंबित
………………………
जांच में प्रधान द्वारा पारिवारिक फार्मा के तहत भुगतान कराने का परियोजना निदेशक ने अपनी जांच आख्या में किया खुलासा
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खेतासराय जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज सोंधी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानी कला के प्रधान श्री मोहम्मद अरशद को वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में अनियमता बरतने एव शासना देश का उल्लंघन किए जाने पर प्रधान पद से निलंबित कर दिया गया है उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में शिकायतकर्ता मोहम्मद फतेह आलम मुख्य रूप से भूमिका निभाई है प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है न्यायालय द्वारा जिला अधिकारी महोदय जौनपुर को 2 माह के अंदर जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था जिसमें जांच में अनियमताएं पाए जाने पर जिला अधिकारी महोदय ने अपने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को सीज करते हुए अग्रिम जांच आख्या आने तक निलंबित कर दिया है।
पीडीएफ़ देखने के लिए क्लिक करें – Image to PDF 20250725 08.37.54 (1)