टॉप न्यूज़
लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा गुरैनी बाजार में शनिवार के दिन कराई गई साप्ताहिक बंदी हुई कामयाब


लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा गुरैनी बाजार में शनिवार के दिन कराई गई साप्ताहिक बंदी हुई कामयाब
खेतासराय जौनपुर विकास क्षेत्र शाहगंज सोधी अंतर्गत गुरैनी बाजार में लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 19.7.2025 को कराई गई बैठक में शनिवार के दिन गुरैनी बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था । सभी व्यापारियों ने सर्व सम्मत से आज दिनांक 26.7.2025 को शनिवार के दिन अपनी-अपनी दुकान बंद करके साप्ताहिक बंदी को कामयाब बनाया बाजार में मिठाई की दुकान एवं मेडिकल स्टोर खुले रहे इस बंदी को ग्राम वासी और व्यापारियों ने सराहा।