लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की गुरैनी बाजार में एक बैठक


लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की गुरैनी बाजार में एक बैठक
——-
खेतासराय जौनपुर थाना खेतासराय अंतर्गत गुरैनी बाजार में आज दिनांक 19.7.2025 को लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सरवन जैस्वाल की अध्यक्षता में की गई जिसमें गुरैनी बाजार के सभी व्यापारी एवं ग्राम निवासी भी मौजूद थे जिसमें सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि गुरैनी बाजार में साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार को रखा जाए ताकि दुकानदारों को सप्ताह में एक दिन आराम करने का मौका मिले और उस दिन अपने सामान की खरीदारी भी कर सके और कर्जदारों के यहां जाकर अपने बकाया पैसे की वसूली भी कर सके मौका पर उपस्थित सभी लोगों ने सर्वेसम्मतिइस प्रस्ताव को पास किया और बंदी का दिन शनिचर को तय कर दिया गया है बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री अनवर उल हक उर्फ गुड्डू अध्यक्ष उजैफा साहब व नौशाद अहमद वसलीम अहमद व सजद कुमार व परवेज अहमद व मदन कुमार गांव के अन्य लोग मौजूद थे।