माननीय न्यायालय द्वारा अवैध खनन करने वाले आरोपी अभियुक्त को 2000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया


माननीय न्यायालय द्वारा अवैध खनन करने वाले आरोपी अभियुक्त को 2000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ श्री शिवआसरे एवं पैरोकार आरक्षी हिमांशु द्वारा की गयी गहन पैरवी एवं सहायक अभियोजन अधिकारी श्री सिद्धार्थ सिंह द्वारा की गयी प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस के फलस्वरूप माननीय न्यायाधीश जे0एम0 मऊ श्री एस आनंद द्वारा आज दिनाँक 25.07.2025 को थाना बरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 28/2004 धारा नियम 3/57,70(2),70(6) उ0प्र0 उप खनिज परिहार के आरोपी अभियुक्त रामकरन पुत्र रामदुलारे निवासी सुन्दर शाह सोनबरसा थाना धम्मौर जिला सुल्तानपुर को 2000/- रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।