टॉप न्यूज़
नाग पंचमी पर सड़क सुरक्षा अभियान – बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी का काटा चालान……


नाग पंचमी पर सड़क सुरक्षा अभियान – बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी का काटा चालान……
जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में नाग पंचमी के अवसर पर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। बड़ागांव स्थित पुलिस चौकी के सामने लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस अभियान को गंभीरता से लिया है। नाग पंचमी पर्व के दौरान चौराहों पर अधिक भीड़ जमा होती है। इसके अलावा बड़ागांव मेला मैदान में नाग पंचमी दंगल भी आयोजित किया जाता है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सड़क पर चल रहे दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी करने वालों को चिन्हित कर चालान काटे। चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुन्नालाल शर्मा, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार यादव, आरक्षी सजाउद्दीन और मोहम्मद इसराइल मौजूद रहे।