थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को 01 चोरी की मो0सा0, 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार-


थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को 01 चोरी की मो0सा0, 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार-
प्र0नि0 केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन करते समय 02 अभियुक्तगण 1.शुभम निषाद उर्फ निरहुआ पुत्र अमरनाथ निषाद निवासी बम्बावन थाना केराकत जनपद- जौनपुर , 2-इन्द्रजीत यादव उर्फ इंदल पुत्र राजबली यादव निवासी बेहडा थाना केराकत जनपद जौनपुर को 01 चोरी की मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP62 Y 6193 व 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ नाऊपुर बार्डर थाना केराकत से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.शुभम निषाद उर्फ निरहुआ पुत्र अमरनाथ निषाद निवासी बम्बावन थाना केराकत,जौनपुर
2-इन्द्रजीत यादव उर्फ इंदल पुत्र राजबली यादव निवासी बेहडा थाना केराकत,जौनपुर
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 205/25 धारा 317(2)/317(5)/318 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत , जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर
01 चोरी की मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 UP62 Y 6193
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अवनीश कुमार राय थाना केराकत जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 श्री आशुतोष कुमार गुप्ता प्रभारी चौकी थानागद्दी थाना केराकत , जौनपुर ।
3.HC अखण्ड प्रताप, C. अनिल कुमार सिंह, C. जितेन्द्र कुमार थाना केराकत जौनपुर।