टॉप न्यूज़

थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का 14 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 03 चोरो को चोरी की 11 बोरी दयाल मोनो जिंक के साथ गिरफ्तार किया गया

सतीश कुमार सोनी तहसील ब्यूरो कर्वी चित्रकूट

थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का 14 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 03 चोरो को चोरी की 11 बोरी दयाल मोनो जिंक के साथ गिरफ्तार किया गया

 

 

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता व उनकी टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 चोरो को चोरी की 11 बोरी दयाल मोनो जिंक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.07.2025 को वादी श्री शैलैन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा कस्बा सीतापुर मे उनकी खाद एवं बीच भण्डार के गोदाम से शटर उठाकर 11 बोरी दयाल मोनो जिंक चोरी कर लिया गया है। इस सूचना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 474/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 29.07.2025 समय 12.10 बजे को उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. प्रेमचन्द्र उर्फ मगधू पुत्र रामराज निवासी खुटहा शिवरापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.सुनील कुमार पुत्र विजय कुमार कोरी निवासी चितरागोकुलपुर चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3.ओमप्रकाश उर्फ टक्कू पुत्र जगतकोरी निवासी चितरागोकुलपुर चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को छोटेलाल पुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूंछताछ में बताया कि हम लोगों ने मिलकर कस्बा सीतापुर में खाद एवं बीच भण्डार के गोदाम से शटर उठाकर 11 बोरी दयाल मोनो जिंक चोरी किया था । मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढ़तरी की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता
2. आरक्षी अनुज यादव
3.आरक्षी आशीष सिंह
4.आरक्षी नागेश
5.आरक्षी राममूरत मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!