वाराणसी में बारिश का असर: गिल्ट बजार चौराहे के पास धँसी सड़क, 12 फीट गहरा हुआ गड्ढा जांच शुरू……


वाराणसी में बारिश का असर: गिल्ट बजार चौराहे के पास धँसी सड़क, 12 फीट गहरा हुआ गड्ढा जांच शुरू……
Varanasi News: वाराणसी में बारिश का असर सड़कों पर पड़ रहा है। शहर की अधिकांश सड़कें धंस गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गिट्टियां उखड़ गई हैं।
वाराणसी जिले में बारिश के बाद शहर से लेकर देहात तक की स्थिति बद से बदतर हो गई है। शहर की अधिकांश सड़कें धंस गई हैं। बृहस्पतिवार को गिल्ट बजार चौराहे के पास स्कूल के सामने बीच सड़क पर लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा हुआ। आनन- फानन में यहां पुलिस बैरिकेड लगाया गया। सड़क के नीचे से सीवर की लाइन गई है। ऐसे में सूचना मिलने पर सीवर लीकेज की चेकिंग के लिए मौके पर लोक निर्माण विभाग और जलकल की पहुंच गई। बता दें कि पिछले तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कें धंस गईं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। गिट्टियां उखड़ गईं। जहां सड़कों पर दो से तीन इंच के गड्ढे थे, अब उनकी गहराई 12 इंच हो गई है। इनका असर शहर की यातायात पर भी पड़ रहा है। आकाशवाणी से महमूरगंज मार्ग के दोनों तरफ की स्थिति खराब है।