उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार राजपूत की निर्मम हत्या के मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा……….


उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार राजपूत की निर्मम हत्या के मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा……….
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार राजपूत की निर्मम हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है । धर्मपत्नी मुस्कान रस्तोगी व बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर दिल दहला देने वाला मर्डर किया।
सोते हुए चाकू मारा –
बेडरूम में सोते वक्त पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा । मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए । जहां साहिल व मुस्कान ने ने हाथ-पैर समेत शरीर के 15 टुकड़े किए। लाश ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले । फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया । इसके बाद इन टुकड़ो को नीले रंग के एक ड्रम में डालकर सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर जाम कर दिया गया।
पति के फेसबुक से डाली मनाली की फोटो –
शातिर माइंड मुस्कान ने अपने पति के फेसबुक अकॉउंट से मनाली की लोकेशन के फोटो डाले, ताकि यह लगे की सौरभ मनाली में है। 15 दिन तक वह इंस्टाग्राम व FB पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। खुद स्वीकार किया की वे दोनों मर्डर का जश्न एन्जॉय करने हिल्स पर चले गए थे ।
कैसे खुला राज –
18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी स्थित घर पर पहुंचा । यहां उसने घर मे मुस्कान के साथ साहिल को पाया। मुस्कान ने बताया कि यह लड़का उसका मकान मालिक है। राहुल को समझते हुए देर न लगी… उसने अपने भाई के बारे मे पूछा तो वह शिमला व मनाली की कहानी सुनाने लगी । रूम से ब्लड की स्मेल आई । उसका शक पुख्ता हो चुका था। उसने पुलिस बुलाई मुस्कान व साहिल को पकड़ा गया तो इन दोनों ने यह राज खोल दिया।
मर्चेंट नेवी में ऑफिसर था सौरभ –
सौरभ कुमार राजपूत मर्चेंट नेवी में ऑफिसर था। सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी। वह ज्यादातर शिप पर विदेशों में ही रहता था। 2016 में सौरभ मेरठ आया था, जहां उसकी पहली बार मुस्कान रस्तोगी से मुलाकात हुई थी। मुस्कान सौरभ के प्रोफाइल पर फिदा हो गई। दोनों ने लव मैरिज कर ली थी। मुस्कान की 2019 में साहिल शुक्ला से मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर मिलने लगे। दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए। दोनों साथ रहने का फैसला किए और सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने आया था सौरभ –
पत्नी मुस्कान का 25 फरवरी को जन्मदिन था और सौरभ पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए 24 फरवरी को मेरठ आया। इसी बीच साहिल और मुस्कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 4 मार्च की तारीख तय हुई। मुस्कान ने 4 मार्च की रात खाने में नशे की दवा मिला दी, जिसके बाद सौरभ जल्दी सो गया। मुस्कान ने साहिल को फोन करके घर बुलाया, जिसके बाद मुस्कान ने खुद सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया।
मुस्कान ने ही पहले मारी चाकू –
सौरभ की मौत होने के बाद उसकी लाश को घसीटकर बाथरूम में ले गए । मुस्कान और साहिल ने मिलकर लाश के 15 टुकड़े किए। लाश छिपाने के लिए बाजार से पानी भरने वाला एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम लाए । लाश के टुकड़े इसी ड्रम में भर दिया और फिर सीमेंट और पानी डालकर जाम कर दिया।