टॉप न्यूज़
जय माँ काली मन्दिर पुरानी बाज़ार दीदारगंज के सक्रिय सदस्य हुब्बेलाल गुप्ता जी का हुआ निधन – क्षेत्र में फैली शोक की लहर


जय माँ काली मन्दिर पुरानी बाज़ार दीदारगंज के सक्रिय सदस्य हुब्बेलाल गुप्ता जी का हुआ निधन – क्षेत्र में फैली शोक की लहर
आजमगढ़ । दीदारगंज अंतर्गत जय माँ काली मन्दिर के पुजारी रहे सदस्य हुब्बेलाल गुप्ता जी का दिनांक 03/04/2025 शाम को आकस्मिक निधन हो जाने से मन्दिर क्षेत्र के सदस्यों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी । इस दुख की बेला पर कलावती गुप्ता , रेखा यादव , प्रीतम सोनी , उषा सोनी , लक्ष्मीना , सत्येंद्र गुप्ता , बसन्तीलाल सोनी , मनोज यादव, प्रिंस गौड़ , मेवालाल सोनी , अध्यक्ष रहे संजय यादव व विजय सोनी आदि लोग जय माँ काली मन्दिर पुरानी बाज़ार दीदारगंज स्थित पर पहुँचकर शोक व्यक्त करते हुये ईश्वर से प्रार्थना किए की मृतक आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें ।