टॉप न्यूज़
पास्को एवं नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को हाई कोर्ट से 3 महीने के अंदर मिली जमानत


पास्को एवं नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को हाई कोर्ट से 3 महीने के अंदर मिली जमानत
यह मामला थाना बरदह जिला आजमगढ़ में ग्राम सभा कयार अंतर्गत जिला जौनपुर के निवासी हैप्पी पुत्र रामचेत के ऊपर नाबालिक के साथ जबरदस्ती बलात्कार का मुकदमा संख्या 23 /2025 बरदह थाने में दर्ज हुआ था जिसमें हैप्पी की तरफ से अधिवक्ता सैयद मसूद अब्बास की बहस को सुनकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी को 3 महीने के अंदर ही जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया अभियुक्त के ऊपर धारा 70(2)127(2)351(2)137(2)BNS va 4(2) पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था .